6 April 2024
फोटो- सोशल मीडिया
75 साल की हेमा मालिनी को एक बार फिर से मथुरा से लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है. पिछले 10 सालों से हेमा यहां से विजयी रही हैं.
इस बार भी हेमा उम्मीद कर रही हैं कि वो जीतेंगी. हाल ही में हेमा, प्रेमानंद महाराज से मिलीं. उनका आशीर्वाद लिया और उनसे सीख भी एक्ट्रेस को मिली.
प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी से कहा- पिछले 10 साल से आप विजयी रही हैं. इस बार भी आप उम्मीद कर रही हैं कि जीतेंगी. जो श्री जी के आश्रय रहता है, उसको जीत हासिल होती है.
"आप थोड़ा आम लोगों से मिलें. उन्हें जानें. उनकी समस्याएं सुनें. जितना हो सकें, उन्हें टाइम दें. आप लोगों से कनेक्ट कर पाएंगी."
इसपर हेमा कहती हैं कि उन्हें समय नहीं मिल पाता है, इसलिए वो ज्यादा लोगों से नहीं मिल पातीं. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आप समय निकालिए, ऐसे मत कहिए.
"आप नृत्य के जरिए श्री जी से जुड़ी हैं. चंदन का तिलक भी लगाया है. पर समय निकालिए और लोगों से मिलिए. आपको श्री जी की चुनरी दे रहे हैं, ओढ़िए."
हेमा मालिनी भी प्रेमानंद महाराज से मिलकर बहुत खुश हुईं. उनका उन्हें आशीर्वाद मिला. हेमा पूरी कोशिश में जुटी हैं कि वो इस बार भी जीत हासिल कर पाएं.