फिल्मी दुनिया में आज किसिंग सीन्स देना आम बात है, लेकिन 60 के दशक में किसी हीरोइन का ऐसा करना काफी कन्ट्रोवर्शियल हो जाता था.
ऐसा ही एक किस्सा बॉलीवुड के फेमस विलेन एक्टर प्रेम चोपड़ा ने सुनाया. उन्हें किस करने से एक बड़ी एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया था.
इसकी वजह भी बेहद चौंकाने वाली थी. प्रेम ने खुद बताया कि उन्होंने बड़ी कोशिश की उस किसिंग सीन को पूरा करने की, लेकिन सब नाकाम रहा.
प्रेम ने बिना नाम और पहचान बताए किस्सा शेयर किया. वो बोले- हम जैसे विलेन को सिर्फ मार-पिटाई का काम मिलता है, रोमांस का नहीं.
लेकिन एक बार मौका मिला था, डायरेक्टर ने कहा कि आपको हीरोइन को पकड़ कर खींचना है और किस कर लेना है. मैंने भी सोचा कि चलो मौका तो मिला.
पर जब भी मैं किस करने लगूं तो वो हीरोइन मुंह घुमा ले. कभी इधर-उधर, मैंने पूरी कोशिश की कि किस कर सकूं. लेकिन हो नहीं पा रहा था.
फिर ब्रेक अनाउंस कर दिया गया था. मैं बाहर आ गया और बहुत फ्रस्ट्रेट था. वापस अंदर गया तो पता चला कि वो सीन ही अब डायरेक्टर ने कैंसिल कर दिया है.
फिर पता चला कि वो हीरोइन फिल्म के हीरो की गर्लफ्रेंड थी, जो कि उस दिन सेट पर मौजूद था. इसलिए हीरोइन डर रही थी. फिर हीरो ने जाकर डायरेक्टर से सीन हटाने के लिए ही कह दिया.
प्रेम चोपड़ा को शहीद, वो कौन थी, उपकार, तीसरी मंजिल जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए जाना है. वो विलेन के रोल में बेस्ट माने जाते रहे हैं.