28 APR 2025
Credit: Instagram
क्या प्रीति जिंटा बीजेपी में शामिल होने वाली हैं? ये सवाल काफी समय से फैंस के मन में था. अब आखिरकार एक्ट्रेस ने खुद साफ कर दिया है.
प्रीति ने अपने एक्टिंग करियर में शानदार काम किया है और 2000 के दशक में वो स्क्रीन पर छाई रहीं. शादी के बाद जब वो लॉस एंजेलेस शिफ्ट हो गईं, तो उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया.
हाल ही में एक्ट्रेस ने X पर एक आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा, जहां एक फैन ने पूछा कि क्या वो बीजेपी जॉइन करने जा रही हैं? पिछले कुछ महीनों में आपके ट्वीट्स से ऐसा लग रहा था.
इस पर प्रीति जिंटा ने साफ कहा कि उनकी कोई राजनीतिक इच्छाएं नहीं है और उन्होंने फैंस से ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी देखते हैं, उस पर तुरंत विश्वास न करें.
प्रीति जिंटा ने लिखा- यही सोशल मीडिया की सबसे बड़ी दिक्कत है, आजकल हर कोई बिना सोचे-समझे दूसरों पर फैसले सुनाने लगा है.
जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, मंदिर जाना या महाकुंभ में शामिल होना और अपने होने पर, अपनी पहचान पर गर्व करना, इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि मैं राजनीति में आ रही हूं या बीजेपी जॉइन कर रही हूं.
भारत से बाहर रहकर मुझे अपने देश की असली कीमत का एहसास हुआ है, और बाकी सभी लोगों की तरह अब मैं भारत और भारतीय चीजों की और भी ज्यादा कद्र करती हूं.
बता दें, प्रीति पंजाब किंग्स टीम की को-ओनर हैं, वो इन दिनों IPL से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं उनकी लाहौर 1947 फिल्म भी आने वाली है.