प्रीति ज‍िंटा के हाथ में विराट का फोन, चेहरे पर हंसी, आख‍िर ऐसा क्या देखा? खुद बताया

29 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रीति जिंटा और विराट कोहली सालों से दोस्त हैं. IPL 2025 से दोनों की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो एक फोन में देखकर हंसते नजर आए.

प्रीति ने की विराट की तारीफ

फोटो में प्रीति जिंटा के हाथ में फोन था. वो और विराट कोहली फोन में कुछ देखते हुए हंस रहे थे. फोटो के वायरल होने पर फैंस में भी दिलचस्पी जाग उठी कि आखिर दोनों देख क्या रहे हैं.

अब प्रीति जिंटा ने हजारों फैंस को उनके सवाल का जवाब दे दिया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, 'हम एक दूसरे को हमारे बच्चों की फोटो दिखा रहे थे और उनके बारे में बात कर रहे थे.'

'जब मैं 18 साल पहले विराट से पहली बार मिली थी तब वो टैलेंट और आग से भरे टीनएजर थे. आज भी उनके अंदर वही आग है, वो एक आइकॉन और एक प्यारे और बढ़िया पिता भी हैं.'

प्रीति जिंटा की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी. साल 2021 में कपल ने सरोगेसी की मदद से जुड़वां बच्चों जय और जिया का स्वागत किया.

विराट कोहली के भी दो बच्चे हैं- वामिका और अकाय. क्रिकेटर ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से साल 2017 में शादी की थी. दोनों अपने बच्चों संग लंदन में रहते हैं.