8 Aug 2025
Photo:instagram/@sonu_sood/@realpz
उत्तराखंड के धराली गांव में मंगलवार को आए सैलाब ने सब कुछ बदल दिया. अचानक बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचा दी. ये सब इतनी तेजी से हुआ कि लोग संभल नहीं पाए.
Photo: ITGD
इस जलप्रलय में सड़कें, मकान, दुकान सब कुछ पानी में बह गए, यहां तक कि कई वाहनों को भी नदी का पानी अपने साथ बहा ले गया.
Photo: ITGD
वहीं अब इस दुखद घटना को लेकर बॉलीवुड एक्टर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर सोनू सूद और प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
Photo: ITGD
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ से पीड़ित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है.'
Photo:instagram/@realpz
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैं उनके और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं. जिंदगी बहुत नाजुक और अप्रत्याशित है.'
Photo:instagram/@realpz
वहीं लोगों के मसीहा कहे जाने वाले एक्टर सोनू सूद ने भी अपने अकाउंट से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'धराली सन्नाटे में डूब रहा है और हम अब चुप नहीं रह सकते. 4 जानें चली गईं, लगभग 100 लापता, 12 होटल, घर और दुकानें पल भर में बह गए.'
Photo:instagram/@sonu_sood
'दशकों में जो कुछ बनाया था, वह रातोंरात गायब हो गया. ये सिर्फ संख्याएं नहीं हैं- ये परिवार हैं, सपने हैं, भविष्य हैं. लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं.'
Photo:instagram/@sonu_sood
बता दें कि 5 अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में भारी बारिश के बाद अचानक बादल फटा था. जिस कारण भारी तबाही मची.
Photo: ITGD