28 FEB
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं. ऐसा उन्होंने एक बार फिर किया है.
वो X पर फैंस से बात कर रही थीं. तभी यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. शख्स ने लिखा- लाहौर फिल्म के लिए संघी को खुश करती जिंटा.
प्रीति भी चुप नहीं रहीं. जवाब में लिखा- जो अपनी शक्ल दिखाने के लायक नहीं. और विराट की फोटो यूज कर रहा है. उसे कमेंट करने का कोई हक नहीं.
एक्ट्रेस ने विराट का नाम इसलिए लिया था क्योंकि पहले यूजर ने विराट कोहली की प्रोफाइल फोटो लगा रखी थी. बाद में उसने बदलकर डॉगी की फोटो लगाई.
लेकिन कुछ लोगों को प्रीति का ये कमेंट ऑफेंड कर गया. खासकर विराट कोहली के फैंस एक्ट्रेस के कमेंट से आहत दिखे.
तब प्रीत ने लिखा- प्लीज ऐसा मत कहो. मुझे विराट पसंद है. ट्रोल ने विराट की फोटो डीपी में लगाई थी. इसलिए मैंने कमेंट किया.
''जो लोग सेलेब्स की डीपी के पीछे छिपकर कमेंट करते हैं, दूसरों को ट्रोल करते हैं उन्हें मेरी टाइमलाइन पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं है. बस इतना ही.''
वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस फिल्म लाहौर 1947 से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने वाली हैं. इसमें उनके साथ सनी देओल भी नजर आएंगे.