preity 2ITG 1740724652694

 'जो शक्ल दिखाने के लायक नहीं', ट्रोल्स पर भड़कीं प्रीति, क्यों नाराज हुए कोहली के फैंस?

AT SVG latest 1

28 FEB

Credit: Instagram

preity 5ITG 1740724664737

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं. ऐसा उन्होंने एक बार फिर किया है.

प्रीति को आया गुस्सा

preity 1ITG 1740724650633

वो X पर फैंस से बात कर रही थीं. तभी यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. शख्स ने लिखा- लाहौर फिल्म के लिए संघी को खुश करती जिंटा.

preity 8ITG 1740724670701

प्रीति भी चुप नहीं रहीं. जवाब में लिखा- जो अपनी शक्ल दिखाने के लायक नहीं. और विराट की फोटो यूज कर रहा है. उसे कमेंट करने का कोई हक नहीं.

preity 4ITG 1740724662671

एक्ट्रेस ने विराट का नाम इसलिए लिया था क्योंकि पहले यूजर ने विराट कोहली की प्रोफाइल फोटो लगा रखी थी. बाद में उसने बदलकर डॉगी की फोटो लगाई.

preity 1ITG 1740724648347

लेकिन कुछ लोगों को प्रीति का ये कमेंट ऑफेंड कर गया. खासकर विराट कोहली के फैंस एक्ट्रेस के कमेंट से आहत दिखे.

preity 7ITG 1740724668721

तब प्रीत ने लिखा- प्लीज ऐसा मत कहो. मुझे विराट पसंद है. ट्रोल ने विराट की फोटो डीपी में लगाई थी. इसलिए मैंने कमेंट किया.

preity 3ITG 1740724656671

''जो लोग सेलेब्स की डीपी के पीछे छिपकर कमेंट करते हैं, दूसरों को ट्रोल करते हैं उन्हें मेरी टाइमलाइन पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं है. बस इतना ही.''

preity 4ITG 1740724660738

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस फिल्म लाहौर 1947 से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने वाली हैं. इसमें उनके साथ सनी देओल भी नजर आएंगे.