एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अक्सर अपने जुड़वा बच्चों की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
प्रीति के बच्चों की मुंडन सेरेमनी
प्रीति ने अपने बच्चों की मुंडन सेरेमनी होने के बाद की एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
प्रीति के दोनों बच्चों, जिया और जय की मुंडन सेरेमनी लॉस एंजेलिस में रखी गई थी.
प्रीति ने बच्चों की फोटो के साथ कैप्शन लिखा, "तो फाइनली इस हफ्ते मुंडन सेरेमनी हो गई. हिन्दू धर्म में बच्चों का मुंडन इसलिए कराया जाता है, ताकि उनकी शुद्धि हो सके."
प्रीति ने लिखा, "बच्चे का मुंडन कराने से उसे पिछले जन्म से मुक्ति मिल जाती है. ये रहे जय और जिया अपनी मुंडन सेरेमनी होने के बाद."
प्रीति ने तस्वीर में बच्चों का चेहरा नहीं दिखाया. फोटो में जय और जिया की पीठ दिखाई दे रही है. दोनों जमीन पर बैठे हुए हैं. जिया ने पेल ब्लू ड्रेस पहनी है, तो वहीं जय ने ग्रे टी शर्ट के साथ शार्ट्स पहने हैं.
प्रीति की पोस्ट पर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं और उनके बच्चों को आशीर्वाद दे रहे हैं. एक्टर बॉबी देओल ने उनकी पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी बनाया है.
प्रीति ने फरवरी 2016 में अमेरिका के रहने वाले जीन गुडइनफ से शादी की थी. सेरोगेसी के जरिए साल 2021 में वो जुड़वा बच्चों की मां बनीं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो प्रीति शादी के बाद से ही लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म 'भैयाजी' सुपरहिट में देखा गया था.