कौन सा धर्म मानते हैं प्रीति जिंटा के बच्चे? एक्ट्रेस बोलीं- मेरे पति नास्तिक, बच्चों को हिंदू...

30 Apr 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. अक्सर उनके सवालों का वो जवाब दिया करती हैं.

प्रीति जिंटा का खुलासा

एक्ट्रेस में हाल ही में X पर इंटरैक्शन सेशन रखा था. यहां उन्होंने बताया कि वो अपने बच्चों को हिंदू धर्म सिखा रही हैं.

एक्ट्रेस ने एक यूजर का जवाब देते हुए बताया कि उनके बच्चे कौन सा धर्म फॉलो करते हैं. प्रीति के मुताबिक, वो बच्चों को अपने रूट्स से जोड़े रखती हैं.

वो लिखती हैं- मां बनने के बाद और विदेश में रहते हुए मैं श्योर करती हूं मेरे बच्चे ना भूलें कि वो आधे भारतीय हैं.

क्योंकि मेरे पति नास्तिक हैं. इसलिए हम अपने बच्चों को हिंदू धर्म के बारे में सिखा रहे हैं. दुखद ये है कि मैं लगातार आलोचना झेलती हूं.

मेरी चॉइस का हमेशा राजनीतिकरण किया जाता है. मुझसे जिंदगी की ये सिंपल खुशी छीन ली जाती है. बार-बार मुझे ये बताना पड़ता है कि मैं कौन हूं.

एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया कि उन्हें बच्चों को अपनी जड़ों और धर्म के बारे में बताते हुए गर्व महसूस होता है. प्रीति ने 2016 में जेन गुडइनफ से शादी की थी.

शादी के 5 साल बाद कपल सरोगेसी की मदद के पेरेंट बना था. उनके जुड़वा बच्चे हुए. एक्ट्रेस अक्सर इंस्टा पर बच्चों की फोटो शेयर करती हैं.