सालों से चहल की फैन हैं प्रीति जिंटा, बोलीं- जब मुश्किल आती है, असली खिलाड़ी खेलता है

18 APR

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और IPL में पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की तारीफ की है.

चहल की फैन हैं प्रीति

एक्ट्रेस ने चहल संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया है. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से क्रिकेटर की फैन रही हैं.

प्रीति ने चहल संग थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये तस्वीर सालों पहले ली गई थी. तब चहल अंडर-19 क्रिकेटर थे. तब प्रीति की उनसे पहली मुलाकात हुई थी.

पोस्ट में उन्होंने बताया कैसे चहल संग उनका ये सफर शुरू हुआ था. अभी ये कैसा चल रहा है. वो पहली बार किंग्स कप (2009) में युजी से मिली थीं.

तब वो क्रिकेट में नई थीं. वहीं चहल अंडर 19 क्रिकेटर थे. वो लिखती हैं- बीते सालों में मैंने चहल को तरक्की करते देखा है.

अब वो क्रिकेट की दुनिया में जबरदस्त ताकत बन चुके हैं. मुझे उनका जोशीला अंदाज पसंद था. मैं हमेशा चहल को अपनी टीम में चाहती थी.

लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. पर अब वक्त आ गया है. हमारा आखिरी मैच इस बात का सबूत है क्यों मैं सालों से युजी की फैन थी.

क्योंकि जब मुश्किलें आती हैं, तब असली खिलाड़ी खेलता है. चहल तुम्हें वापस अपनी जगह पर पाकर खुशी हो रही है. हमेशा मुस्कुराते और शाइन करते रहो.

चहल पंजाब किंग्स के पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट लेकर मैच ऑफ द मैच बने थे. IPL के अलावा वो पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.