'कोहली का एग्रेशन-जीतने का जुनून मुझे पसंद है' व‍िराट की तारीफ में बोलीं प्रीति जिंटा

6 MAY 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और IPL टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने X (पहले ट्विटर) पर फैंस से बातचीत की. उन्होंने यूजर्स के सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.

प्रीति ने की विराट की तारीफ

#pzchat प्रीति जिंटा से चैट करते हुए फैंस ने आईपीएल से जुड़े सवाल भी पूछे. एक शख्स ने एक्ट्रेस से विराट कोहली के बारे में कुछ बताने को कहा.

फैन की बात सुनकर प्रीति ने विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए. उन्होंने विराट के एग्रेशन, फैमिली को लेकर प्यार को सराहा.

प्रीति ने लिखा- मुझे उनका (विराट कोहली) फील्ड पर दिखने वाला एग्रेशन और उनका जीतने का जुनून पसंद है.

जिस तरह वो अपनी फैमिली को प्यार करते हैं, उनके डांस मूव्स को भी मैं बेहद पसंद करती हूं. जब वो पहली बार IPL में आए थे. तबसे मैंने उनके ढेर सारे डांस मूव्स देखे हैं.

आईपीएल 2024 में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी हैं. पंजाब और बेंगलुरु, दोनों टीमें 2024 में जीत के जज्बे के साथ मैदान में उतर रही है.

प्रीति जिंदा के शोबिज करियर की बात करें तो वो फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में देखा गया था. मूवी फ्लॉप रही थी.

प्रीति अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं. उनके दो बच्चे हैं. 2016 में एक्ट्रेस ने जेने गुडइनफ से शादी रचाई थी.