प्रीति जिंटा की मैक्सवेल से नहीं हुई शादी, इसलिए खराब खेलते हैं क्रिकेटर? एक्ट्रेस बोलीं- 18 साल से...

13 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आईपीएल 2025 में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने बढ़िया परफॉरमेंस दिखाया है. हालांकि क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल की परफॉरमेंस ने इस साल सभी को निराश किया है.

यूजर के सवाल से नाराज प्रीति

आईपीएल 2025 की पॉइंट टेबल में पंजाब किंग्स टॉप 3 में शामिल है. लेकिन मैक्सवेल ने इस सीजन में अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. ऐसे में प्रीति जिंटा से एक यूजर ने सवाल किया.

प्रीति जिंटा को पंजाब किंग्स की मालकिन होने के नाते कई बार क्रिकेटर्स से जुड़े ऊटपटांग सवाल का जवाब देना पड़ता है. ऐसा ही कुछ उनके साथ एक बार फिर X पर हुआ.

प्रीति जिंटा से एक यूजर ने पूछा, 'मैम मैक्सवेल की आपसे शादी नहीं हुई इसलिए वो आपकी टीम से अच्छा नहीं खेलता था?'

एक्ट्रेस को ये सवाल पसंद नहीं आया. जवाब में उन्होंने कहा, 'क्या आप बाकी टीमों के मेल मालिकों से भी ऐसा ही सवाल पूछेंगे या फिर ये भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए ही है?'

'क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले मुझे नहीं पता था कि महिलाओं के लिए कॉर्पोरेट सेटअप में सर्वाइव करना कितना मुश्किल होता है. मुझे पता है कि आपने ये सवाल मजाक में पूछा है.'

'लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि आप अपने सवाल को देखो और समझो कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हो, क्योंकि अगर आप सही में समझो कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे, तो आपको पता चलेगा कि वो अच्छी चीज नहीं है.'

'मुझे लगता है कि मैंने पिछले 18 सालों में बहुत मेहनत करने के बाद ये मुकाम पाया है. तो प्लीज मुझे वो इज्जत दो जिसकी मैं हकदार हूं और लिंग भेद बंद करो. शुक्रिया.'

प्रीति जिंटा का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे पहले भी प्रीति कई बार यूजर्स के अजीब और खराब सवालों के जवाब सख्ती से दे चुकी हैं.