बच्चों को लेकर हतेश्वरी माता के मंदिर पहुंचीं प्रीति जिंटा, पति भी दिखे साथ, Photos

फोटो: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपने बच्चों जय और जिया और पति जीन गुडइनफ के साथ शिमला में हतेश्वरी माता के मंदिर पहुंची थीं.

प्रीति ने किया माता के दर्शन

मां के दर्शन के समय एक्ट्रेस ने ढेरों फोटोज खिंचवाईं. अब उन्होंने इन पलों को फैंस के साथ शेयर कर दिया है.

तस्वीरों में प्रीति और जीन साथ नजर आ रहे हैं. वहीं एक वीडियो में उन्हें बच्चों संग शिवलिंग पर जल चढ़ाते देखा जा सकता है.

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जब मैं छोटी थी शिमला के हतेश्वरी माता मंदिर अक्सर जाती थी. मेरे बचपन का ये मंदिर बड़ा हिस्सा था.'

'अब मैं मां बन चुकी हूं तो मेरे बच्चों के जाने के लिए जाहिर तौर पर पहला मंदिर यही होना था. ये हमारी यात्रा के कुछ पल हैं.'

प्रीति ने आगे लिखा कि उनके बच्चे अभी छोटे हैं तो इस ट्रिप को याद नहीं रख पाएंगे. ऐसे में मां के बुलावे पर वो दोबारा दर्शन के लिए बच्चों संग आएंगी.

इससे पहले प्रीति जिंटा गुवाहाटी के मंदिर पहुंची थीं. यहां उन्होंने कामाख्या देवी के दर्शन किए थे. उनका ये वीडियो काफी वायरल भी हुआ था.

प्रीति जिंटा ने जीन से 29 फरवरी 2016 को शादी की थी. ये शादी लॉस एंजलिस में प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी.

शादी के बाद प्रीति अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं. 2021 में उन्होंने जुड़वां बच्चों जिया और जय का स्वागत किया था. दोनों बच्चे सरोगेसी की मदद से हुए थे.