'रेप‍िस्ट का चेहरा क्यों छ‍िपाना...', कोलकाता कांड पर बोलीं प्रीति जिंटा

15 Aug 2024

Credit: Instagram

कोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर संग हुई बर्बरता से देशभर में आक्रोश का माहौल है. आम जनता हो या सेलेब्स इस हादसे ने सभी को शॉक में डाल दिया है.

इमोशनल हुईं प्रीति जिंटा 

आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स ने हादसे और देश की महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. अब इस केस पर प्रीति जिंटा ने भी रिएक्ट किया है.

15 अगस्त को एक ओर जहां देशभर के लोग स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं प्रीति कोलकाता 'निर्भया' कांड पर लिखती हैं- हम दुनियाभर में पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं.

'इस इलेक्शन महिला और पुरुषों को मिलाकर 66 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. अंदाजा लगाया जा रहा था कि आने वाले चुनाव में महिलाएं वोटिंग के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ने वाली हैं.' 

'समय आ गया है जब सरकार महिलाओं की सुरक्षा को महत्व दे. दिल दुखता है जब किसी रेपिस्ट का चेहरा छिपा कर उसे अरेस्ट किया जाता है.' 

'अगर किसी ने रेप करने का जुर्म किया है, तो नाम और चेहरा मीडिया के सामने आना चाहिए. बहुत सारी महिलाओं ने अपनी इज्जत खोई है, लेकिन इससे तब फर्क नहीं पड़ेगा, जब तक ये आपके साथ ना हो.'

'इस समय सभी महिलाओं को साथ आकर इस मुद्दे को राजनीतिक बनाने की जरुरत है. मैं निर्भया से लेकर मौमिता तक, उन सभी महिलाओं से माफी मांगना चाहती हूं, जिनके साथ गलत हुआ.'

'मुझे माफ करना कि मैं आप लोगों के लिए ढंग से नहीं लड़ पाई. लेकिन अब और नहीं. अब हम में कोई भी सुरक्षित नहीं है.'  

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में हुई महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच अब CBI कर रही हैं. इस मामले में खूब प्रोटेस्ट किया जा रहा है.