ससुर के निधन से सदमे में एक्ट्रेस, बोलीं- अब किसके लिए बनाऊंगी खाना...  

27 अगस्त 2023

Photos: Instagram

प्रीति जिंटा पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस के परिवार से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है.

इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

प्रीति के ससुर जॉन स्विंडल का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.

प्रीति ने अपने ससुर के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें वो ससुर संग पोज करती नजर आ रही हैं.

प्रीति ने पोस्ट में अपनी फीलिंग्स को बयां किया और कहा हैं कि- अब किसके लिए खाना बनाउंगी, किसके साथ बातें करूंगी. 

प्रीति ने ससुर को याद कर लिखा, प्यारे जॉन, मैं आपको और आपके सेंस ऑफ ह्यूमर को बहुत मिस करूंगी.

मैं आपके साथ शूटिंग पर जाना पसंद करती थी, आप के लिए आपकी पसंद का इंडियन खाना बनाना बहुत मिस करूंगी. 

और आपके साथ बातचीत करना मुझे बहुत याद आने वाला है. मुझे और मेरे परिवार को इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया.

काफी समय से प्रीति जिंटा ने फिल्मों से दूरी बना कर रखी है, लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री की पार्टीज में नजर आती रहती हैं.

एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी है, जिसमें 'चुपके-चुपके', 'वीर जारा' और 'कल हो न हो' जैसी मूवी शामिल हैं.