एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 46 की उम्र में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं.
प्रीति और गुडइनफ ने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है.
उनसे पहले सरोगेसी के जरिए कई बॉलीवुड स्टार पैरेंट्स बने हैं.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा भी सरोगेसी की मदद से समीशा के पैरेंट्स बने हैं.
2013 में शाहरुख-गौरी के बेटे अबराम खान का जन्म सेरोगेसी से ही हुआ था.
आमिर खान और उनकी पत्नी किरण का बेटा आजाद भी सेरोगेसी के जरिये ही हुआ था.
एकता कपूर भी 2019 में सेरोगेसी की मदद से बेटे रवि कपूर का घर में वेलकम किया था.
एकता के भाई एक्टर तुषार कपूर ने भी बिना शादी बच्चे की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया.
दिग्गज बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही सेरोगेसी के जरिये ही हुई थीं.