08 Apr, 2023
Source - Instagram 

माथे पर तिलक, गले में माला, प्रीति जिंटा ने कामाख्या देवी मंदिर में टेका माथा, मांगी मन्नत

 कामाख्या मंदिर में प्रीति

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि, फिल्मों से दूर रहने बावजूद वो अकसर हेडलाइंस का हिस्सा होती हैं. 


वहीं अब एक्ट्रेस ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. उन्होंने सोशल मीडिया पर मंदिर का वीडियो भी शेयर किया है. 


वीडियो में प्रीति पिंक कलर का सूट पहने दिख रही हैं. उनके माथे पर तिलक, गले में माला और सिर पर दुपट्टा है. 


मंदिर पहुंचकर प्रीति ने देवी मां के सामने माथा टेक कर मन्नत मांगी. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में वहां पहुंचने की कहानी भी बताई. 


वो लिखती हैं, मेरे गुवाहाटी जाने का एक कारण प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर जाना भी था. हमारी फ्लाइट कई घंटे लेट थी. मैं पूरी रात सो नहीं पाई. 


पर जब मैंने मंदिर के अंदर कदम रखे, तो लगा कि मेरा इतना सब सहना बेकार नहीं गया. मुझे पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई. 


कामाख्या देवी मंदिर की बात करते हुए उन्होंने लिखा, मेरा यहां आना सफल हो गया. अगर गुवाहाटी आएं, तो कामाख्या मंदिर के दर्शन जरूर करें. 


 बता दें प्रीति अपने हसबैंड जीन गुडइनफ के साथ यूएस में रहती हैं. 29 फरवरी 2016 को दोनों ने लॉस एंजिल्स में शादी की थी. 


2021 में प्रीति और जीन जुड़वा बच्चों जय और जिया के पेरेंट्स बने थे.