राजनीत‍ि में प्रीत‍ि की एंट्री, सवाल सुनकर आया था गुस्सा, अब क्यों कहा- माफ करना

29 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हाल ही में सुर्खियों में आई थीं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनसे पूछा था कि क्या वो भाजपा का हिस्सा बनने वाली है.

प्रीति जिंटा ने मांगी माफी

इसके जवाब में प्रीति ने गुस्साते हुए बताया था कि ऐसा कुछ नहीं है. एक्ट्रेस का कहना था कि लोगों के साथ यही दिक्कत है कि वो जल्दी से आपको जज कर लेते हैं. मंदिर/महाकुंभ जाने का मतलब ये नहीं है कि वो राजनीति में आने वाली हैं.

शख्स ने प्रीति को जवाब देने के लिए शुक्रिया कहा. साथ ही साफ किया कि उसने कभी एक्ट्रेस को जज नहीं किया बल्कि वो तो महज दिलचस्पी के नजरिए से पूछ रहा था.

ऐसे में प्रीति जिंटा ने यूजर से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, 'सॉरी अगर मेरा जवाब अजीब लगा हो तो. मुझे इस सवाल से ट्रॉमा है. आपकी सफाई को मैं सराहती हूं.'

'एक मां बनने के बाद और विदेश में रहने की वजह से मैं चाहती थी कि मेरे बच्चे ये न भूलें कि वो आधे इंडियन हैं. क्योंकि मेरे पति भगवान में विश्वास नहीं करते इसलिए हम अपने बच्चों को हिंदू धर्म मानने वाला बना रहे हैं.'

प्रीति जिंटा ने आगे लिखा, 'दुख की बात ये है कि मुझे लगातार आलोचना मिल रही है और मेरी जिंदगी की साधारण खुशियों को राजनीति से जोड़ा जा रहा है.'

'मुझे लगता है कि मैं जो भी हूं उसके लिए और अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाने के लिए, मुझे बार-बार लोगों को जवाब देना पड़ता है. चलो आगे बढ़ने का वक्त आ गया है.'

प्रीति जिंटा ने पति जीन गुडइनफ से साल 2016 में शादी की थी. साल 2021 में कपल ने सरोगेसी की मदद से अपने जुड़वां बच्चों जिया और जय का स्वागत किया था.