9 Feb 2024
Credit: Credit Name
2024 कई सितारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया. अब यामी गौतम ने भी फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है.
शादी के तीन साल बाद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर उनके हसबैंड आदित्य धर ने सभी से ये खुशखबरी शेयर की.
यामी की प्रेग्नेंसी को अभी पांच महीने हुए हैं और इस दौरान वो अपने काम को लेकर काफी एक्टिव हैं.
'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भी एक्ट्रेस अपने काम के प्रति काफी सीरियस नजर आईं.
प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस पूरी शिद्दत से अपना काम कर रही थीं, तो वहीं आदित्य भी उनका ख्याल रखने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच उन्होंने यामी को कुशन को लाकर दिया. ताकि उसे वो चेयर पर रखकर आराम से बैठ सकें. आदित्य का ये जेस्चर देखकर यामी खुश हो जाती हैं. वहीं उनके फैंस भी इस चीज से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- आदित्या-यामी की जोड़ी को नजर ना लगे. वहीं दूसरे ने लिखा कि ये कितने क्यूट हैं. एक ने लिखा- आदित्य बेस्ट हसबैंड हैं, इनसे सीखो कुछ.