17 Apr 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा यामी गौतम शादी के तीन साल बाद मां बनने जा रही हैं. प्रेग्नेंसी में आदित्य धर उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- आदित्य हमेशा मुझसे पूछते रहते हैं कि मैं ठीक हूं या नहीं. वो ये भी पूछते हैं कि मुझे खाने में क्या अच्छा लग रहा है.
यामी ने कहा कि 'प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में पढ़ने के लिए उन्होंने मुझे अमर चित्र कथा और रामायण दी है. उनकी मां भी प्रेग्नेंसी में यही पढ़ती थीं.'
एक्ट्रेस का कहना है कि इन दिनों उन्हें एमएस सुब्बुलक्ष्मी का म्यूजिक सुनकर काफी सुकून मिलता है.
यामी बताती हैं कि 'मेरा परिवार मुंबई में है और मेरी बहन सुरीली भी जल्दी ही मेरे पास होंगी.'
एक्ट्रेस ने कहा कि 'हमारे यहां नर्सरी बनाने का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है. पर हां हम उस समय बेबी प्रूफ हाउस जरूर बनाएंगे, जब बेबी मूव करने लगेगा.'
यामी कहती हैं कि 'मैं लाइफ के नये फेज के लिये काफी एक्साइटेड हूं. इसके साथ ही कई चैलेंजेस की उम्मीद भी कर रही हूं.'
वर्कफ्रंट की बात, तो आखिरी बार एक्ट्रेस को आर्टिकल 370 में देखा गया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार भी मिला.