पति को देखते ही पत्नी की मौत, दो साल पुरानी Love Story  का अंत

7 June 2023

फोटो सोर्स: aajtak

भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में बंद पति से मिलने के लिए गर्भवती पत्नी आई हुई थी. 

पति गुड्डू यादव हत्या के प्रयास के मामले में केंद्रीय कारा में बंद है. पत्नी पल्लवी 8 महीने से गर्भवती थी और पति से मिलने के लिए जेल पहुंची थी.

जैसे ही पल्लवी ने पति को देखा वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. उसे तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया था.

अस्पताल में पल्लवी को मरा हुआ घोषित कर दिया गया. उसके पेट में पल रहा 8 महीने का बच्चा भी नहीं रहा. 

पल्लवी की मौत से उसका परिवार गहरे सदमें मे है. वहीं, उसका पति जेल में बंद है.

पल्लवी के देवर ने पुलिस पर लापरवाही दिखाने और भाई को जबरन जेल में बंद करने का आरोप लगाया है.

पल्लवी और गुड्डू ने दो साल पहले लव मैरिज की थी. 

जेल से आकर पति ने पत्लवी की चिता को आग दी.