इस महीने होगी प्रेग्नेंट स्वरा भास्कर की डिलीवरी, एक्ट्रेस की पोस्ट ने बता दिया

6 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

स्वरा भास्कर इस समय अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और बेस्ट फेज में हैं. शादी के 3 महीने बाद स्वरा की जिंदगी में नई खुशियों ने दस्तक दे डाली है.

मां बनने वाली हैं स्वरा

जी हां, बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाओं से घायल करने वाली स्वरा अब मम्मी बनने जा रही हैं. स्वरा ने आज खास अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज देकर फैंस को खुश कर दिया है. 

स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद संग कुछ तस्वीरें शेयर करके बेबी के आने की गुड न्यूज फैंस को दी है.

इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी का मंथ भी फैंस को बता दिया है. एक्ट्रेस के बेबी का जन्म इसी साल अक्टूबर के महीने में होगा. 

एक्ट्रेस ने बेबी बंप के फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- कभी-कभी आपकी सारी दुआएं एक साथ पूरी हो जाती हैं. नई दुनिया में कदम रखने पर ब्लेस्ड, शुक्रगुजार और एक्साइटेड भी हूं.  #comingsoon #Family #Newarrival #gratitude #octoberbaby

शादी के 9 महीने बाद स्वरा अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. स्वरा और फहाद पैरेंट क्लब में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरो में स्वरा पिंक ड्रेस में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.

स्वरा के चेहरे पर मां बनने की खुशी और प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक है. उनके पति भी फहाद अहमद भी इन खुशी के पलों को एन्जॉय करते देखे जा सकते हैं.  

स्वरा और फहाद को देखकर लग रहा है कि वो अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसी महीने उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है.

स्वरा और फहाद ने इसी साल फरवरी 2023 में कोर्ट मैरिज की थी. कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने मार्च 2023 में धूमधाम से ट्रेडिशनल वेडिंग रचाई थी.

दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाई रही थीं. अब हर किसी को एक्ट्रेस के नन्हे बेबी के आने का इंतजार है.