कॉमेडियन, एक्ट्रेस और सिंगर सुगंधा मिश्रा मां बनने वाली हैं. शादी के दो साल बाद उनके घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है.
सुगंधा अपने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एंजॉय कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
एक बार फिर उन्होंने इंटरनेट पर कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो समुद्र के किनारे हसबैंड संकेत भोसले संग एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
शॉर्ट ड्रेस, कैप और चश्मा लगाए सुगंधा के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. वहीं संकेत अपनी वाइफ के बेबी बंप पर Kiss करते हुए आने वाले मेहमान पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
दोनों को Beach किनारे मस्ती करते हुए देखकर इनके फैंस काफी खुश हैं, लेकिन वो कॉमेडियन को थोड़ा संभलकर रहने की सलाह भी दे रहे हैं.
एक फैन ने लिखा कि आप दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं, लेकिन आपको पत्थर के ऊपर नहीं चढ़ना चाहिए. कई लोगों का कहना है कि घूमना-फिरना ठीक है पर आपको थोड़ा ध्यान से रहना चाहिए.
बता दें कि सुंगधा को टीवी पर सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार, द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज और द कपिल शर्मा शो के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वो होरीपंती जैसी मूवी में भी दिख चुकी हैं.