प्रेग्नेंट वाइफ का हाथ थामकर स्क्रीनिंग में पहुंचे अरबाज, शूरा ने संभाला बेबी बंप, हील्स देखकर हैरान फैन्स

10 July 2025

Credit: Yogen Shah

शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

फैन्स को हुई प्रेग्नेंट शूरा की चिंता

Credit: Yogen Shah

फिल्म रिलीज से पहले 9 जुलाई को मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे और विक्रांत-शनाया को सपोर्ट किया.

Credit: Yogen Shah

'आंखों की गुस्ताखियां' की स्क्रीनिंग पर अरबाज खान प्रेग्नेंट वाइफ शूरा खान के साथ पहुंचे. इस दौरान वो उनका हाथ थामकर चलते दिखे.

Credit: Yogen Shah

शूरा काफी संभल-संभल कर चलती दिखीं. कई जगहों पर उन्हें बेबी बंप पकड़कर भी चलना पड़ा.

Credit: Yogen Shah

अरबाज और शूरा को साथ देखकर पैपराजी ने कपल को अपने कैमरे पर कैप्चर करना चाहा. फोटो देने के लिए शूरा सीढ़ियां चढ़ रही थीं. तभी फैन्स की नजर उनकी हाई हील्स पर पड़ीं.

Credit: Yogen Shah

प्रेग्नेंसी में शूरा को हील्स में चलता देखकर फैन्स हैरान हो गए. एक ने लिखा कि प्रेग्नेंसी में इतनी हील्स नहीं पहननी चाहिए. दूसरे ने लिखा कि शूरा को हील्स में देखकर डर लग रहा है. 

Credit: Yogen Shah

वहीं कई सारे फैंस ने प्रेग्नेंट वाइफ का ध्यान रखने के लिए अरबाज की तारीफ भी की. ऐसे में कुछ लोगों ने ये भी कयास लगाए कि शूरा को बेटा होगा.

Credit: TellyChakkar

बता दें, अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया. मलाइका और अरबाज एक बेटे अरहान खान के पेरेंट्स भी हैं.

Credit: Yogen Shah

इसके बाद एक्टर ने 2023 में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी रचा ली. शादी के दो साल बाद अरबाज दूसरी बार पापा बनने वाले हैं.

Credit: Yogen Shah