17 April, 2023 PC: Instagram

क्यों प्रेग्नेंट सना खान का हाथ पकड़कर खींच रहे थे पति अनस? एक्ट्रेस ने बताया 

पति की सफाई में क्या बोलीं सना?

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. प्रेग्नेंट सना खान भी अपने पति अनस सैयद संग पार्टी में पहुंची थीं. 

Pic Credit: Getty Images

इफ्तार पार्टी में सना खान पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. ब्लैक बुर्के में सना काफी खूबसूरत लगीं. 

Pic Credit: Getty Images

इफ्तार पार्टी से सना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी थकी हुई दिखाई दे रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

प्रेग्नेंट सना को चलने में मुश्किल हो रही है, लेकिन उनके पति अनस सैयद उन्हें तेजी खींचते दिख रहे हैं. 

         (Video Credit- Viral Bhayani)

Pic Credit: Getty Images

सना वीडियो में कहती सुनी गईं- मैं इतना नहीं चल पाऊंगी. लेकिन उनके पति उन्हें खींचते रहे. सना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Pic Credit: Getty Images

 पति की ट्रोलिंग पर सना ने रिएक्ट किया है. उन्होंने वायरल वीडियो पर लिखा- मैंने वीडियो देखा. मैं समझती हूं कि मेरे भाइयों और बहनों को ये वीडियो वियर्ड लगा होगा. मुझे भी लगा. 

Pic Credit: Getty Images

'हमारा ड्राइवर से कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था. मैं बहुत देर तक खड़ी थी, जिसकी वजह से मुझे पसीना आने लगा और मैं अनकंफर्टेबल फील करने लगी.' 

Pic Credit: Getty Images

'मेरी कंडीशन की वजह से अनस मुझे जल्दी से कार में बैठाना चाहते थे, ताकि मैं बैठकर पानी पी सकूं और फ्रेश एयर ले सकूं.'

Pic Credit: Getty Images

 'मैंने ही अनस से जल्दी चलने को बोला था, क्योंकि हम पैप्स को डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे. इसलिए आप सभी से रिक्वेस्ट है कि कुछ गलत ना सोचें.' 

Pic Credit: Getty Images

सना खान की बात करें तो वो जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. बेबी के बर्थ को लेकर वो काफी खुश और एक्साइटेड हैं.

Pic Credit: Getty Images