'6  महीने भी नहीं टिकेगी', शादी पर सना खान को मिले थे ताने, इमोशनल होकर बोलीं- मेरा निकाह...

फोटो: इंस्टाग्राम

12  जून 2023

सना खान एक समय पर टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं. लेकिन पति अनस सैयद संग शादी रचाने और इस्लाम की राह पर चलने के लिए उन्होंने शोबिज को अलविदा कह दिया था. 

सना खान क्यों हुईं इमोशनल?

सना आज दुनियाभर में इस्लाम का प्रचार करती हैं और लोगों को अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलने की हिदायत देती हैं.

अपने एक पुराने बयान में सना खान पति अनस और ससुरालवालों को उन्हें अपनाने के लिए उनका शुक्रिया अदा करती दिखी थीं.

सना ने बताया था कि अनस संग उनकी शादी पर लोगों ने बहुत भद्दी बातें बोली थीं. कई लोगों को लगता था कि वो टिकेंगी नहीं, क्योंकि वो फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती हैं.

सना ने कहा था- मैं मेरे हसबैंड और सास-ससुर की बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने सारी सिचुएशन देखकर मुझे खुशी से एक्सेप्ट किया.

'मेरे हसबैंड ने बहुत बड़ा स्टेप लिया, क्योंकि जो लोग आलिम ( इस्लाम की जानकारी रखने वाले) होते हैं, उनके दिमाग में लोग इतनी बातें भर देते हैं कि अगर वो कुछ करना भी चाहते हैं, तो नहीं करने देते.'

ऐसी बातें बोलते थे- आप इससे शादी कर रहे हो...पता नहीं टिकेगी भी या नहीं. मेरे निकाह पर ऐसी-ऐसी बातें उठी थीं.

'शादी मेरी 6 महीने भी नहीं टिकेगी. मैं वापस फिल्मी दुनिया में चली जाऊंगी. '

'उस वक्त मैं अल्लाह को यही कहती थी कि अल्लाह मुझे सब्र दे और इन सब को दिखा दे कि ये लोग कितने गलत हैं.'

सना बोलीं- मैं सोचती थी कि शायद वक्त के साथ लोग अपना नजरिया बदलेंगे. ये कहते हुए वो काफी इमोशनल हो गई.

सना खान की बात करें तो वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं.