'ऐसी औलाद का क्या फायदा' बोलकर रो पड़ीं सना खान, डिलीवरी से पहले ऐसा क्या हुआ?

फोटो: इंस्टाग्राम

9 जून 2023

कभी एक्ट्रेस रहीं सना खान ने इस्लाम की राह पर चलने के लिए शोबिज इंडस्ट्री छोड़ी थी. आज वे जगह-जगह जाकर इस्लाम का प्रचार करती हैं.

जल्द मां बनेंगी सना खान

एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पेरेंट्स को लेकर बात करती हैं. बच्चों का अपने माता-पिता के प्रति क्या फर्ज होता है, उसे बता रही हैं.

सना रोते हुए बताती हैं कि अगर आप अपने गुनाहों से तौबा करोगे, कुर्बानी दोगे, तो इसका फायदा आपके पेरेंट्स को होगा.

सना खान कहती हैं कि अल्लाह से नेक औलाद मांगो. हम अपने मां-बाप को कितना भी आई लव यू बोलें, पप्पियां ले लें...

''कितना भी महंगा कपड़ा मैं अपनी अम्मी को दिला दूं, सोना दिला लूं, दुनिया की चीजें दिला दूं, लेकिन उनकी आखिरत (परलोकवाद) खराब कर दी तो ऐसी औलाद का क्या फायदा.''

''इसलिए नेक औलाद मांगे, जो आपके जहन्नुम का जरिया ना बने.'' सना का ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.

सना का अपने पेरेंट्स को लेकर प्यार और इज्जत उनकी बातों से झलकता है. वे अपनी मां संग शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं.

सना खान लोगों को इंसानियत का ज्ञान देती हैं. अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए वो फैंस को नेकी करने और अच्छे इंसान बनने का संदेश देती हैं.

पर्सनल फ्रंट पर सना खान मां बनने वाली हैं. उनके पति अनस और वे पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.