प्रेग्नेंट रुबीना को देख चकराए यूजर्स, बोले- दीदी, आपकी स्किन इतनी अजीब कैसे हो गई?

24 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक प्रेग्नेंट हैं. आने वाले साल में इनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. 

रुबीना क्यों हुईं ट्रोल?

विदेश से रुबीना हाल ही में वेकेशन के बाद लौटी हैं. इसी के साथ पति अभिनव संग गणेश विसर्जन करती स्पॉट हुई हैं. 

रुबीना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समंदर किनारे गणेश जी की पूजा करती नजर आ रही हैं. 

एक्ट्रेस ने खुद का क्लोजअप वीडियो बनाया है, जिसमें उनकी स्किन काफी अजीब दिख रही है. 

यूजर्स, रुबीना को ट्रोल करने लगा हैं. उनका कहना है कि प्रेग्नेंसी में स्किन अच्छी हो जाती है, पर इनकी अजीब दिख रही है. 

एक यूजर ने लिखा- चेहरे पर प्रेग्नेंसी का कोई ग्लो नहीं दिख रहा है. स्किन सर्जरी कराई है क्या विदेश में?

बता दें कि अभिनव शुक्ला भी नन्हे मेहमान के आने की बात से काफी खुश हैं. वह रुबीना का बहुत ध्यान रख रहे हैं.