प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक अपनी लाइफ का बेस्ट फेज जी रही हैं. वो और उनके पति अभिनव शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.
Credit: Rubina Instagram/Vlog
एक्ट्रेस ने नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें उनके घर पर खास गेस्ट आए हैं. ये किन्नर समाज से आए हैं. दोनों ने एक्ट्रेस को आशीर्वाद दिया.
किन्नर समाज से अनु जी के साथ दूसरी एक और किन्नर आई हैं. अनु ने बताया कि रुबीना की प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर हमारा पूरा किन्नर समाज बेहद खुश है.
दोनों ने रुबीना के घर पर नाश्ता किया. एक्ट्रेस ने अपने हाथों से उनके लिए खाना बनाया था. पूड़ी, हलवा और आलू की सब्जी की गेस्ट्स ने तारीफ की.
अनु ने बताया वो जब भी आती हैं खाना खाकर जाती हैं. ब्रेकफास्ट के बाद अभिनव आए और चारों ने बैठकर बातचीत की.
उन्होंने सीरियल शक्ति, उस शो में काम करने वाली किन्नरों के बारे में बात की. जाते-जाते दोनों किन्नरों ने रुबीना और अभिनव को आशीर्वाद दिया.
उन्होंने कहा कि बच्चा होने के बाद वो फिर से रुबीना और उनके बच्चे को आशीर्वाद देने आएंगे. अनु ने कहा- बेटा हो या बेटी, दोनों स्वस्थ पैदा हो.
व्लॉग खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने लोगों से खुशियां बांटने को कहा. उन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी में अच्छे लोगों को कमाना ही उनकी उपलब्धि है.
रुबीना का सेकंड ट्रायमेस्टर चल रहा है. अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वो फोटोज शेयर करती हैं. उनका मैटरनिटी फैशन ऑन पॉइंट रहता है.