मौसी बनने वाली हैं रुबीना की बहन, खुशी में खाए गोल गप्पे, पति संग पूल में की मस्ती

28 Sept 2023

Credit: ज्योतिका दिलैक यूट्यूब

रुबीना दिलैक अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं. इन दिनों उनकी बहन ज्योतिका दिलैक भी मुंबई आई हुईं हैं.

ज्योतिका ने खाए गोल गप्पे 

ज्योतिका ने यूट्यूब पर नया Vlog शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो और उनके हसबैंड रजत शर्मा मुंबई में हैं और मस्ती कर रहे हैं. 

 रुबीना के घर पर ज्योतिका और रजत को वो सारी सुविधाएं मिल रही हैं, जो उन्हें शिमला में अपने घर पर नहीं मिल पाती. 

सुबह उठते ही कपल ने स्विमिंग पूल में मस्ती की. स्विमिंग करके लौटे, तो रुबीना ने दोनों के लिए डाइनिंग टेबल पर खाना लगाकर रखा था.

ज्योतिका कहती हैं कि मुंबई आकर ऐसा लगता है कि हम किसी लग्जरी होटल में आ गए हैं. स्विमिंग से आए, तो तुरंत नाश्ता मिल गया.

पर जब घर पर होते हैं, तो चाहें कितने ही थके क्यों ना हो खुद से खाना लेना पड़ता है. इसके बाद रुबीना ने अपने हाथों से बहन को गोल गप्पे बनाकर खिलाए.

ज्योतिका बताती हैं कि गोल गप्पे खाकर मजा आ गया. उनके चेहरे की खुशी ने रुबीना और ज्योतिका के चाहने वालों को खुश कर दिया है.