विदेश घूमकर मुंबई लौटीं प्रेग्नेंट रुबीना, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- नाटक बंद करो

22 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. पिछले कुछ दिनों से वो यूके में थीं. अब वो मुंबई लौट आई हैं.

रुबीना क्यों हुईं ट्रोल?

पैपराजी की नजर जैसे ही उन पर पड़ी उन्होंने उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करना शुरू किया दिया.

वीडियो में रुबीना बेहद टाइट टॉप पहने दिख रही हैं, जिसमें उनका बेबी बंप झलक रहा है. गले में नेकलेस और पोनी टेल में एक्ट्रेस बेहद कॉन्फिडेंस के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

हालांकि, कुछ लोग रुबीना के इस लुक से बेहद नाराज नजर आए. एक यूजर ने लिखा- पहले प्रेग्नेंसी छिपाने का ड्रामा किया और अब इसे फ्लॉन्ट कर रही हैं. 

दूसरे यूजर ने उनके लुक पर कमेंट करते हुए कहा कि ये कितनी अजीब दिख रही है. वहीं बहुत सारे लोगों ने लिखा कि प्रेग्नेंसी में इतने टाइट कपड़े कौन पहनता है. 

कुछ लोगों का कहना है कि इन्हें प्रेग्नेंसी में भी लाइमलाइट चाहिए, इसलिए इतने दिनों से प्रेग्नेंसी छिपाने का नाटक कर रही थीं. अब इसे एक्सपोज कर रही हैं.

कई यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि प्लीज ये नाटक बंद करिए. आप पर ये ड्रामा सूट नहीं करता है.

बता दें कि रुबीना दिलैक ने 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की थी. शादी के पांच साल बाद कपल पेरेंट क्लब में शामिल होने वाला है.