पति संग विदेश घूम रहीं 'छोटी बहू', फोटोज देख फैंस बोले- बेबी बंप क्यों छिपा रही?

15 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. कई मौकों पर लोगों ने उनके बेबी बंप की झलक भी देखी.

विदेश में रुबीना 

हालांकि, अब तक एक्ट्रेस ने खुद ये गुड न्यूज फैंस संग शेयर नहीं की है. प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच रुबीना पति अभिनव शुक्ला के साथ यूएस घूमने निकलीं. 

वहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें Beach किनारे मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. 

ओवरसाइज्ड शर्ट और शॉर्ट्स में रुबीना समंदर किनारे बैक साइड से पोज दे रही हैं. फैमिली के साथ भी उन्होंने इस तरह तस्वीर क्लिक कराई, जिससे उनका बेबी बंप ना दिखे. 

रुबीना की वेकेशन फोटोज देखने के बाद फैंस ने उस पर रिएक्ट करते हुए लिखा- बेबी बंप क्यों छिपा रही हैं. 

दूसरे यूजर ने कहा-  पहले ही कई वीडियोज में आपके बेबी बंप की झलक दिख चुकी है. अब गुड न्यूज छिपाने का फायदा नहीं. 

वहीं कई फीमेल फैंस रुबीना को बेबी बंप छिपाने की टिप्स देती नजर आईं.

बता दें कि 2018 में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के पांच साल बाद वो मां बनने वाली हैं.