प्रेग्नेंट रुबीना ने सेलिब्रेट किया पति का बर्थडे, लिया सास-ससुर का आशीर्वाद, PHOTOS

28 Sept 2023

Credit: Rubina Dilaik Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. 27 सितंबर को उन्होंने अपने हसबैंड अभिनव शुक्ला का 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.

रुबीना ने सेलिब्रेट के अभिनव का बर्थडे

 एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वो अभिनव के साथ एकदम फन मूड में नजर आ रही हैं. 

अभिनव के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके पेरेंट्स भी साथ नजर आए. खुशियों भरे माहौल में रुबीना सास-ससुर के साथ जमकर मस्ती करती दिखीं.

 इस दौरान रुबीना ने अभिनव के बचपन की फोटो भी शेयर की, जिसे वो सीने से लगाते हुए दिखीं.

कपल की खुशनुमा फोटोज ने इनके फैंस का दिन बना दिया है. 

 बता दें कि अभिनव और रुबीना ने टीवी शो छोटी बहू में साथ काम किया था. शो में ही उनकी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे इनका प्यार परवान चढ़ता गया.

इसके बाद 2018 में दोनों ने शादी करके नया सफर शुरू किया . लॉकडाउन के दौरान इनके रिश्ते में वो भी फेज आया, जब दोनों तलाक लेना चाहते थे.

पर फिर कपल ने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया और शो में रहकर अपनी शादी को नया मौका दिया. अब रुबीना और अभिनव जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं.