टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं.
रुबीना प्रेग्नेंसी में भी सुपर एक्टिव रहती हैं. अब प्रेग्नेंट रुबीना ने करवा चौथ पर अपने पति अभिनव शुक्ला के लिए व्रत रखा.
करवा चौथ पर प्रेग्नेंट रुबीना साड़ी में नई दुल्हन की तरह सजीं. उन्होंने साड़ी संग ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया. वो अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
हैवी गोल्ड लेयर्ड नेकलेस, माथे पर टीका और मांग में सिंदूर लगाए रुबीना का अंदाज देखने लायक है. उनके चेहरे पर करवा चौथ के साथ प्रेग्नेंसी ग्लो भी देखने को मिल रहा है.
प्रेग्नेंट रुबीना ने अभिनव के लिए करवा चौथ का व्रत तो रख लिया, लेकिन वो पति से मिल नहीं पाईं, क्योंकि अभिनव इस दिन उनके साथ मौजूद नहीं थे.
ऐसे में रुबीना ने वीडियो कॉल पर अभिनव का चेहरा देखकर अपना व्रत खोला. वो फोन में ही छलनी से पति को निहारती दिखीं.
रुबीना वीडियो कॉल पर अभिनव को देखकर केक खाती दिखीं. एक्ट्रेस की इस स्वीट पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस रुबीना पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें हमेशा खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा-एक दूसरे की छाया में सदा खुश रहो. दूसके वे लिखा- आपकी पोस्ट ने मुझे रुला दिया. हमेशा खुश रहो.
34 साल की रुबीना की बात करें तो वो शादी के 5 साल बाद मां बनेंगी. आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर कपल सुपर एक्साइटेड है.