15 Feb 2023
10 साल बाद मां बन रही एक्ट्रेस, पति से दबवाए पैर, भड़के यूजर्स बोले- आप कैसी पत्नी हैं?
एक्ट्रेस की पति ने की जमकर सेवा
टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा का प्रेग्नेंसी में उनके पति बहुत ख्याल रख रहे हैं. वे पत्नी की सेवा में लगे हैं.
नेहा मर्दा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति जिस तरह उनका ख्याल रख रहे हैं, वो देख आप खुश हो जाएंगे.
वीडियो में नेहा के पति उन्हें हैड और फूट मसाज देते दिख रहे हैं. प्रेग्नेंट वाइफ के पैर भी दबा रहे हैं.
नेहा सोफे पर हैं और उनके पति नीचे जमीन पर बैठे हैं. एक हाथ से पत्नी को खिला रहे हैं. दूसरे से पैर दबा रहे हैं.
नेहा को पानी को बोतल तक नहीं उठाने दे रहे. कभी उन्हें जूते पहनाते हुए दिख रहे हैं और हैड मसाज दे रहे हैं.
प्रेग्नेंट नेहा मर्दा पति से मिल रही इस पैंपरिंग को काफी एंजॉय कर रही हैं. नेहा के पति की लोग तारीफ कर रहे हैं.
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है प्रेग्नेंसी में पति का फायदा उठा रही.
यूजर ने लिखा- ये सिर्फ सपनों में हो सकता है. दूसरा कहता है- प्रेग्नेंसी है तो ये मतलब नहीं पति से एक्स्ट्रा काम करवाए.
किसी ने कहा ये एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी पैंपरिंग है. यूजर लिखता है- आप कैसी पत्नी हैं जो अपने पति से पैर दबवा रही हैं.
बालिका वधू फेम नेहा मर्दा शादी के 10 साल बाद मां बन रही हैं. कपल पहले बच्चे को लेकर एक्साइटेड है.