'पेटीकोट पहनकर आ गई' मां संग इवेंट में पहुंची प्रेग्नेंट एक्ट्रेस, हुई ट्रोल

9 May 2024

Credit: Instagram

फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता मां बनने वाली हैं. पिछले महीने एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फर्स्ट प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.

 ट्रोल हुईं मसाबा 

प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद 8 मई को वो पहली बार किसी इवेंट में स्पॉट हुईं. मसाबा के साथ उनकी मां यानी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी थीं.

खास मौके पर नीना गुप्ता को नियॉन और व्हाइट कलर गाउन में देखा गया, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.

वहीं प्रेग्नेंट मसाबा ने पिंक कलर की साटन ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने हील्स के साथ कैरी किया था.

मसाबा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आया. नीना गुप्ता और मसाबा ने जैसे ही इवेंट में एंट्री ली, हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं. 

पर इस दौरान कुछ लोगों ने मसाबा को उनकी आउटफिट के लिये ट्रोल भी किया. एक यूजर ने लिखा कि मां का पेटीकोट पहन लिया है क्या?

अन्य यूजर ने कहा कि नीना गुप्ता की ड्रेस मसाबा से बेहतर है. दूसरे यूजर ने लिखा कि मसाबा ये कैसा फैशन है. वहीं कई लोगो ने कहा कि मां के आगे बेटी फीकी लग रही है.

पिछले साल मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी. शादी के एक साल बाद कपल अपने पहले बेबी के वेलकम के लिये तैयार है.

सत्यदीप से पहले मसाबा की शादी प्रोड्यूसर मधु मंटेना से हुई थी, लेकिन कुछ साल में इनका तलाक हो गया. वहीं सत्यदीप मिश्रा की पहली शादी अदिति राव हैदरी से हुई थी.