3 जुलाई 2025
फोटो क्रेडिट: @malvikaraaj
शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू का किरदार निभाने वाली मालविका राज जल्द ही मां बनने वाली हैं.
एक्ट्रेस ने अगस्त 2023 में बिजनेसमैन प्रणव बग्गा से शादी की थी. हाल ही में उनकी गोदभराई भी हुई थी. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने बेबी के लिए कोई तैयारी नहीं की है.
एचटी सिटी संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अभी तक बेबी को लेकर कोई तैयारी नहीं की है. इसके पीछे की वजह उनके परिवार की सोच है. वो मानते हैं कि ये अशुभ होता है.
बेबी को लेकर मालविका ने क्या तैयारी की है, ये पूछने पर एक्ट्रेस ने कहा, 'ये सवाल सही में मुझे नर्वस कर रहा है क्योंकि मैं कुछ भी तैयारी नहीं की है. लेकिन ये मेरे परिवार में चलने वाला अंधविश्वास भी है.'
'वो कहते हैं कि अभी बेबी के लिए हम शॉपिंग नहीं कर सकते. मुझे अपने 7 महीने पूरे करने होंगे उसके बाद ही मैं कुछ कर सकती हूं.'
प्रेग्नेंसी में अपने फिटनेस रेजीम के बारे में बात करते हुए मालविका राज ने बताया की वो दिन की शुरुआत ब्रीदिंग एक्सरसाइज से करती हैं. हफ्ते में 3 बार योग करती हैं, कभी-कभी जिम जाती हैं और हफ्ते में एक बार स्विमिंग भी कर लेती हैं.
मालविका राज ने ये भी बताया कि उनका और प्रणव दोनों का ही परिवार काफी उत्साहित है और बेबी से मिलने का इंतजार कर रहा है. उन्हें परिवार का पूरा सपोर्ट है, ऐसे में वो इस जर्नी में अकेला महसूस नहीं कर रही हैं.