इजरायल में धमाके, अपनी धुन में प्रेग्नेंट मॉडल, यूजर्स बोले- तुम्हारे बच्चे भी यहूदी हैं...

12 OCT 023

Credit: Kourtney Kardashian Instagram

कोर्टनी कर्दाशियां प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं. मॉडल इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर फैंस को अपडेट भी देती रहती है. 

कोर्टनी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Credit: Kourtney Kardashian Instagram

कोर्टनी ने लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की जहां वो ब्लैक बिकिनी पर जालीदार कपड़ा पहने नजर आईं. उनकी इस फोटोज ने यूजर्स का ध्यान खूब खींचा. 

Credit: Kourtney Kardashian Instagram

फोटोज पोस्ट कर कोर्टनी ने लिखा- आप अच्छी चुड़ैल हैं या बुरी चुड़ैल? साथ ही उन्होंने बताया कि ये ड्रेस रिसाइकल पॉलिएस्टर से बनी है. 

Credit: Kourtney Kardashian Instagram

लेकिन यूजर्स का ध्यान उनकी फोटो पर कम बल्कि इस बात पर गया कि वो इजरायल में चल रहे तनाव पर चुप्पी साधे हुए हैं. 

Credit: Kourtney Kardashian Instagram

आपको बता दें, कोर्टनी, ट्रैविस बार्कर से पहले यहूदी धर्म के स्कॉट डिसिक के साथ रिलेशनशिप में थीं. स्कॉट से उन्हें तीन बच्चे हैं. 

Credit: Kourtney Kardashian Instagram

इस नाते कोर्टनी के तीनों बच्चे आधे यहूदी भी हैं. इजरायल-फिलिस्तीन की जंग में यहूदियों पर हमले हुए हैं. ऐसे लोग कोर्टनी को टार्गेट कर रहे हैं. 

Credit: Kourtney Kardashian Instagram

यूजर्स ने कहा- तुम्हारे बच्चे यहूदी है, तुम इतनी चुप कैसे रह सकती हो, क्या आपको अच्छे और बुरे पर बोलना नहीं चाहिए?

Credit: Kourtney Kardashian Instagram

वहीं कई और ने कहा- आपकी चुप्पी बहरा कर देने वाली है. तुम्हारे बच्चे आधे यहूदी हैं, दर्द नहीं होता? जो गाजा में हो रहा है वो नरसंहार है. 

Credit: Kourtney Kardashian Instagram

वहीं कई लोग कोर्टनी को यह कह कर भी ट्रोल कर रहे हैं कि इतनी लंब प्रेग्नेंसी नहीं देखी. कब होगी डिलीवरी?

Credit: Kourtney Kardashian Instagram