कोर्टनी कर्दाशियां प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं. मॉडल इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर फैंस को अपडेट भी देती रहती है.
Credit: Kourtney Kardashian Instagram
कोर्टनी ने लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की जहां वो ब्लैक बिकिनी पर जालीदार कपड़ा पहने नजर आईं. उनकी इस फोटोज ने यूजर्स का ध्यान खूब खींचा.
Credit: Kourtney Kardashian Instagram
फोटोज पोस्ट कर कोर्टनी ने लिखा- आप अच्छी चुड़ैल हैं या बुरी चुड़ैल? साथ ही उन्होंने बताया कि ये ड्रेस रिसाइकल पॉलिएस्टर से बनी है.
Credit: Kourtney Kardashian Instagram
लेकिन यूजर्स का ध्यान उनकी फोटो पर कम बल्कि इस बात पर गया कि वो इजरायल में चल रहे तनाव पर चुप्पी साधे हुए हैं.
Credit: Kourtney Kardashian Instagram
आपको बता दें, कोर्टनी, ट्रैविस बार्कर से पहले यहूदी धर्म के स्कॉट डिसिक के साथ रिलेशनशिप में थीं. स्कॉट से उन्हें तीन बच्चे हैं.
Credit: Kourtney Kardashian Instagram
इस नाते कोर्टनी के तीनों बच्चे आधे यहूदी भी हैं. इजरायल-फिलिस्तीन की जंग में यहूदियों पर हमले हुए हैं. ऐसे लोग कोर्टनी को टार्गेट कर रहे हैं.
Credit: Kourtney Kardashian Instagram
यूजर्स ने कहा- तुम्हारे बच्चे यहूदी है, तुम इतनी चुप कैसे रह सकती हो, क्या आपको अच्छे और बुरे पर बोलना नहीं चाहिए?
Credit: Kourtney Kardashian Instagram
वहीं कई और ने कहा- आपकी चुप्पी बहरा कर देने वाली है. तुम्हारे बच्चे आधे यहूदी हैं, दर्द नहीं होता? जो गाजा में हो रहा है वो नरसंहार है.
Credit: Kourtney Kardashian Instagram
वहीं कई लोग कोर्टनी को यह कह कर भी ट्रोल कर रहे हैं कि इतनी लंब प्रेग्नेंसी नहीं देखी. कब होगी डिलीवरी?
Credit: Kourtney Kardashian Instagram