ससुराल वालों संग हॉस्पिटल पहुंचीं कियारा, छिपाया बेबी बंप, क्या आने वाला है नन्हा मेहमान?

12 July 2025

Credit: Yogen Shah

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और बेसब्री से अपने पहले बेबी का इंतजार कर रही हैं.

होने वाली है कियारा की डिलीवरी?

Credit: Instagram @kiaraaliaadvani

12 जुलाई को कियारा ससुराल वालों संग मुंबई के एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं.

Credit: Yogen Shah

उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए. कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था.

Credit: Yogen Shah

लेकिन कियारा की आंखें बता रही हैं कि वो थोड़ा नर्वस महसूस कर रही हैं. वहीं सिद्धार्थ हमेशा की तरह शांत दिखे.

Credit: Yogen Shah

कियारा बेबी बंप छिपाते हुए क्लीनिक के अंदर गईं. कोई भी उनका बेबी बंप नहीं देख पाया.

Credit: Yogen Shah

उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद फैन्स ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि जल्द ही उनका घर नन्हे मेहमान की किलकारियों से गूंजने वाला है.

Credit: Instagram @Koi Moi

ये भी चर्चा है कि जल्द उनकी डिलीवरी हो सकती है. पिछले हफ्ते भी एक्ट्रेस क्लीनिक विजिट के लिए पहुंची थीं. लेकिन उनकी डिलीवरी कब होगी, इस बारे में अभी कुछ कंफर्म नहीं है. 

Credit: Instagram @kiaraaliaadvani