सनी देओल के बेटे के रिसेप्शन में दिखीं प्रेग्नेंट इशिता, पर्पल साड़ी में ढाया कहर

19 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

सनी देओल के बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. 18 जून की शाम उनका वेडिंग रिसेप्शन हुआ जिसमें कई स्टार्स ने शिरकत की.

 करण-द्रिशा के रिसेप्शन में इशिता

आमिर खान, सलमान खान और रणवीर सिंह के साथ-साथ टीवी के फेवरेट कपल्स में से एक इशिता दत्त और वत्सल सेठ भी यहां पहुंचे.

अब दोनों की फोटोज वायरल हो गई हैं. प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को पर्पल कलर की खूबसूरत साड़ी पहने देखा गया, जिसमें वो कमाल लग रही थीं.

साड़ी के साथ इशिता ने मैचिंग ब्लाउज पहना था. मिनिमल मेकअप संग उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था.

इशिता अपने हाथ में व्हाइट कलर का स्टाइलिश हैंडबैग लिये भी दिखीं. उनके प्रेग्नेंसी ग्लो की खूब तारीफ हो रही है.

टीवी एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. अक्सर ही उन्हें अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते देखा जाता है.

मार्च 2023 में इशिता ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. ये उनका और वत्सल का पहला बच्चा है, जिसे लेकर दोनों बेहद एक्ससाइटेड हैं.

इशिता और वत्सल की मुलाकात टीवी शो 'रिश्तों के सौदागर: बाजीगर' में हुई थी. एक दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में उन्होंने शादी कर ली.

करण देओल की बात करें तो वो भी शादी से पहले अपनी पत्नी द्रिशा आचार्य को डेट कर रहे थे. दोनों की शादी से उनके परिवार बेहद खुश हैं.