प्रेग्नेंट पत्नी संग एक्टर का रोमांस, बेबी बंप को किया Kiss, फैंस बोले- एक औरत को...

5 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में हैं. इशिता जल्द ही मां बनने वाली हैं. 

पति संग एक्ट्रेस का रोमांस

प्रेग्नेंट इशिता का उनके पति वत्सल सेठ काफी ध्यान रख रहे हैं. इशिता की डाइट से लेकर उनके पैर दबाने तक, वत्सल अपनी पत्नी पर प्यार लुटा रहे हैं. 

इशिता दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति वत्सल संग एक एडोरेबल वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपको भी अपने पार्टनर पर प्यार आने लगेगा. 

वीडियो में देख सकते हैं कि वत्सल प्रेग्नेंट इशिता को पहले मॉर्निंग Kiss देते हैं, फिर उनकी क्रेविंग को दूर करने के लिए समोसे लेकर आते हैं. 

वत्सल अपने हाथों से पत्नी को केक भी खिलाते हैं. दोनों प्यार में खोए दिखाई दे रहे हैं. 

एक्टर प्यार से इशिता के पैर भी दबाते नजर आ रहे हैं. दोनों के प्यार की गहराई फैंस का दिल जीत रही है.

एक यूजर ने कपल के प्यार भरे वीडियो पर लिखा- एक औरत को सिर्फ यही चाहिए होता है कि उसका पति उससे प्यार करे. 

दूसरे ने लिखा- हर लड़की को वत्सल जैसा हसबैंड मिलना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा- आप दोनों कितने क्यूट हो. 

इशिता और वत्सल की शादी साल 2017 में हुई थी. शादी के 6 साल बाद कपल अब पेरेंट बनने जा रहा है. दोनों को ढेरों बधाई.