मां बनने से पहले एक्ट्रेस का बुरा हाल, सूजे पैर, बेबी बंप बढ़ने से हो रही मुश्किल!

10 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मशहूर टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के आखिसी फेज में हैं.

इशिता के सूजे पैर

इशिता के लिए प्रेग्नेंसी के लास्ट डेज काफी मुश्किल भरे गुजर रहे हैं. एक्ट्रेस के पैर बुरी तरह सूज गए हैं.

प्रेग्नेंसी का लास्ट फेज होने की वजह से इशिता का बेबी बंप भी काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से उन्हें थोड़ी मुश्किल हो रही है. एक्ट्रेस के चेहरे पर काफी थकान भी नजर आ रही हैं.

इशिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करके अपना हेल्थ अपडेट फैंस को दिया है. वो वॉल स्क्वाट्स करती हुई नजर आ रही हैं.  

लूज शर्ट और जैगिंग में इशिता नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं. इशिता को देखकर लग रहा है कि वो अब बेताबी से अपनी डिलीवरी का इंतजार कर रही हैं.

इशिता दत्ता ने डिलीवरी से पहले ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाया है. प्रेग्नेंट एक्ट्रेस के ग्लैमरस अवतार पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.  

इशिता दत्ता शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रही हैं. इशिता ने साल 2017 में एक्टर वत्सल सेठ संग शादी रचाई थी.

कपल अपने आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर सुपर एक्साइटेड है. डिलीवरी से पहले इशिता-वत्सल ने अपना नया घर भी ले लिया है. 

अब बेबी के आने से इशिता और वत्सल सेठ की जिंदगी कंप्लीट होने वाली है. दोनों का घर बच्चे की किलकारियों से गूंजने वाला है.