बिना शादी के मां बनेगी एक्ट्रेस, किस बात का है डर? बोलीं- आंखों में आंसू...

24 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज मां बनने वाली हैं. इलियाना जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देंगी.

प्रेग्नेंट हैं इलियाना

इलियाना अपने प्रेग्नेंजी फेज को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 'Ask Me Anything' सेशन रखा. 

इस सेशन में एक्ट्रेस के फैंस ने उनकी प्रेग्नेंसी और करियर को लेकर कई सवाल किए, जिसका इलियाना ने जवाब दिया. 

एक फैन ने पूछा कि क्या प्रेग्नेंसी में वजन बढ़ने का डर उन्हें सताता है? इसपर इलियाना ने कहा- शुरुआत में ये सवाल डराता था, लेकिन अब नहीं. 

इलियाना ने कहा कि जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो कई लोग उसके वजन पर कमेंट करते हैं.

एक्ट्रेस ने आगे कहा- पिछले चंद महीनों में जिस तरह मेरी बॉडी ट्रांसफॉर्म हुई है, उससे मुझे प्यार हो गया है.

'ये एक बहुत चमत्कारी और शानदार जर्नी है, जो लोग मुझसे प्यार करते हैं वो हर पल मुझे याद दिलाते हैं कि मेरे अंदर एक नन्ही जान पल रही है.' 

'इसलिए वजन का बढ़ना मायने नहीं रखा. खुश रहें, हेल्दी रहें और अपनी बॉडी की सुनें.' 

एक दूसरे यूजर ने पूछा- जब पहली बार बच्चे की धड़कने सुनी थी, तो कैसा रिएक्शन था?

इसपर इलियाना ने कहा- ये उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत एक्सपीरियंस था. मैं शब्दों ने नहीं बता सकती कि मैं कितनी ज्यादा खुश थी.मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे और सुकून भी था.

बता दें कि 36 साल की इलियाना डिक्रूज बिना शादी के ही मां बनने वाली हैं. इलियाना के होने वाले बच्चे के पिता कौन हैं इसपर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.