बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. उनका थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है, जिसमें एक्ट्रेस काफी परेशान हैं.
प्रेग्नेंट हैं इलियाना डीक्रूज
इलियाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि थकान से उनके हाल खराब हैं.
उन्होंने अपनी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'वो मजाक नहीं कर रहे थे जब उन्होंने बताया कि थर्ड ट्राइमेस्टर में कितनी थकान होती है.
इसके साथ उन्होंने एक फनी मीम वीडियो भी शेयर की है. इस वीडियो में प्रेग्नेंट महिला काम करते-करते अचानक थकान से जमीन पर लेट जाती है.
इससे पहले इलियाना डीक्रूज ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस को अपडेट दी थी. एक्ट्रेस से उनकी अभी तक की प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में पूछा गया था.
उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी से काफी कुछ सीखा है. साथ ही उन्होंने बताया था कि उन्हें इंडियन फूड की क्रेविंग हो रही है. वो अच्छा बटर चिकन और नान खाना चाहती हैं.
इलियाना ने अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. लेकिन अभी तक उन्होंने अपने बच्चे के पिता के नाम या चेहरे का खुलासा नहीं किया है.
एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'बिग बुल' में देखा गया था. अभी उनके पास 'अनफेयर एंड लवली' नाम की फिल्म है.