बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में हैं. अब नए फोटो में उन्होंने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया है.
प्रेग्नेंट हैं इलियाना
इलियाना ने कुछ दिन पहले ही अपने बेबी बंप के दीदार फैंस को करवाए थे. अब उन्होंने अपनी नई वीडियो को शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. इसमें वो ड्राइव करते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए इलियाना डीक्रूज ने कैप्शन लिखा, 'सन दिख रही है, बंप दिख रहा है.'
कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने ऐलान किया था कि वो जल्द मां बनने वाली हैं. उन्होंने बेबी के प्यारे-से आउटफिट की फोटो शेयर की थी.
इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने बच्चे के पिता को लेकर उनसे सवाल किया था. यूजर्स जानना चाहते थे कि इलियाना का पार्टनर कौन है.
प्रेग्नेंसी के ऐलान से पहले माना जा रहा था कि एक्ट्रेस कटरीना कैफ के भाई को इलियाना डेट कर रही हैं.
इलियाना को कटरीना की बर्थडे ट्रिप पर देखा गया था. यही से एक्ट्रेस के भाई सेबेस्टियन संग उनके अफेयर की अफवाह उड़ी थी.
जल्द ही इलियाना डीक्रूज को फिल्म अनफेयर एंड लवली में देखा जाएगा. इसमें उनके हीरो रणदीप हुड्डा होंगे.