बिना शादी के मां बनने वाली है एक्ट्रेस, मिस्ट्री मैन संग हुई रोमांटिक, बोलीं- मैं टूट रही थी जब...

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड डीवा इलियाना डिक्रूज ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करके फैंस संग गुड न्यूज शेयर की. 

प्रेग्नेंट इलियाना को क्यों आता है रोना?

इलियाना ने अब तक शादी नहीं की है. इसके साथ ही पार्टनर की पहचान भी सीक्रेट रखी है. बच्चे का पिता कौन है, एक्ट्रेस ने अब तक इस पर कुछ नहीं कहा है. 

कुछ समय पहले उन्होंने अपने मिस्ट्री मैन की झलक शेयर की थी. वहीं अब एक बार फिर इलियाना ने पार्टनर संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें कपल का प्यार साफ देखा जा सकता है. 

एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ एक प्यार सा कैप्शन भी शेयर किया है. वो लिखती हैं, 'प्रेग्नेंट होना एक खूबसूरत आशीर्वाद है. मुझे ये सौभाग्य मिला और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं.' 

'मैं बता नहीं सकती कि अपने अंदर एक जिंदगी को पालना कितना प्यारा अनुभव है. जब बेबी बंप देखती हूं, तो ये सोचकर खुश होती हूं कि मैं आपसे जल्द मिलने वाली हूं.' 

'कुछ दिन काफी मुश्किल होते हैं. रोना भी आता है. फिर मुझे अंदर से आवाज आती है. मुझे छोटी सी बात पर रोना नहीं है. मुझे स्ट्रॉन्ग रहना चाहिए.'

'मुझे नहीं पता कि मैं कैसी मां बनूंगी. इतना पता है कि मैं नन्ही सी जान को बहुत प्यार करूंगी. अपने पार्टनर पर बात करते हुए उन्होंने कहा, मुश्किल दिनों में ये लवली मैन मेरी चट्टान बना.'

'जब मैं टूट रही, तो इसने मुझे सहारा दिया. मेरे आंसू पोछे. मुझे हंसाने के लिए बुरे चुटकुले सुनाए. जरूरत पड़ने पर गले लगाकर प्यार बांटा.'

इलियाना की पोस्ट पढ़ने के बाद सेलेब्स और फैंस कमेंट में उन्हें भर-भर कर प्यार दे रहे हैं.