11 March, 2023 Photos: Yogen Shah

39 साल की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने पति संग दिए पोज, ट्रोल्स बोले- मां-बेटे की जोड़ी लग रही

पति संग दिखीं गौहर खान

एक्ट्रेस गौहर खान 39 साल की उम्र में मां बनने जा रही हैं. बहुत जल्द उनके घर किलकारी गूंजेगी.

गौहर खान को बीती रात उनके पति जैद दरबार के साथ स्पॉट किया गया. कपल साथ में काफी खुश दिखा.

व्हाइट टी-शर्ट और रेड लूज पैंट में गौहर स्टनिंग लगीं. वहीं जैद भी कम डैशिंग नहीं दिखे.

गौहर और जैद ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. लूज टी-शर्ट में गौहर का बेबी बंप ज्यादा नजर नहीं आया.

जैद अपनी प्रेग्नेंट पत्नी का हाथ पकड़े नजर आए. वे गौहर का चलते, गाड़ी में बैठते वक्त ध्यान रख रहे थे.

यूजर्स को जैद और गौहर की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है. लेकिन कई लोग हैं जो उन्हें ट्रोल भी करते दिखे.

गौहर खान और जैद के बीच उम्र का फासला है. इसलिए ट्रोल्स ने उन्हें मां-बेटे की जोड़ी बता दिया.

यूजर ने लिखा- सही में मां-बेटे की जोड़ी लगती है. दूसरे यूजर ने जैद दरबार के लुक पर कमेंट किया.

दूसरे ने लिखा- 40 साल की बूढ़ी ने 24 साल के लड़के से शादी कर ली. ऐसे मीन कमेंट्स को देख गौहर के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए.

गौहर 39 साल की हैं. जैद और गौहर में सिर्फ 6 साल का अंतर है. दोनों की शादी 2020 में हुई थी.