टेलीविजन-बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान शादी के दो साल बाद मां बनने वाली हैं. इसलिए आज कल वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं.
अच्छी बात ये है कि जिंदगी के खास पल में उन्हें पति जैद दरबार का पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
वीकेंड पर जैद ने इंस्टाग्राम पर गौहर के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसे देखकर फैंस का दिन बन गया है.
फोटोज में जैद, गौहर को हेड मसाज देते दिख रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस भी हसबैंड के प्यार को एंजॉय कर रही हैं.
वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें केक खाते हुए देखा जा सकता है, उनके चेहरे की खुशी बता रही है कि ये उनका फेवरेट केक है.
जैद ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रेग्नेंसी में सारी देखभाल करना.'
गौहर और जैद की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, जब पति का साथ मिलता है, तो राहें आसान हो जाती हैं.
दूसरे फैन ने लिखा, इनका प्यार यूंही बरकरार रहे. कई फैंस इन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं.
वहीं बात करें कपल के वर्कफ्रंट की, तो जैद एक कोरियोग्राफर हैं. वहीं दूसरी ओर गौहर ने रणविजय सिंह के साथ ओटीटी शो में नजर आने वाली हैं.