25 Jan, 2023
प्रेग्नेंट गौहर खान ने पहने इतने ढीले कपड़े, नहीं दिखा बेबी बंप
गौहर का मैटरनिटी फैशन हिट
एक्ट्रेस गौहर खान प्रेग्नेंट हैं. उनका मैटरनिटी फैशन आए दिन लाइमलाइट में रहता है.
गौहर खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां गौहर का फैशनेबल अंदाज दिखा.
लॉन्ग ब्लैक एंड व्हाइट चैक्ड ओवरकोट, लॉन्ग व्हाइट शर्ट और ब्लैक शॉर्ट कार्डिगन, ब्लैक टाइट्स, व्हाइट शूज में वे स्टनिंग लगीं.
इन लूज आउटफिट में गौहर खान अपना बेबी बंप छुपाने में कामयाब रहीं.
गौहर ने मिनिमल मेकअप, पोनी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
गौहर को एयरपोर्ट पर देख पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगे. एक्ट्रेस ने भी मुस्कुराते हुए पोज दिए.
39 साल की गौहर खान पहली बार मां बन रही हैं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ दिखता है.
गौहर अपने पहले बच्चे को लेकर काफी खुश हैं. वे और जैद दरबार सुपर एक्साइटेड हैं.
गौहर ने प्रेग्नेंसी को काम के बीच नहीं आने दिया है. वे प्रोफेशनली पूरी तरह एक्टिव हैं.
ये भी देखें
टॉपलेस फोटोशूट में छाई एक्ट्रेस, अदाओं पर फिदा फैंस, करीना कपूर के भाई को कर चुकी डेट
बेटे की सुसाइड के बाद बर्बाद हुई जिंदगी, एक्टर का छलका दर्द, बोला- मैं तबाह...
22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन