1 Feb, 2023
39 साल में पहली प्रेग्नेंसी, एक्ट्रेस ने हैवी गाउन में कराया फोटोशूट, दिखा बेबी बंप
गौहर की पहली प्रेग्नेंसी, कराया शूट
लगता है प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस गौहर खान की खूबसूरती और बढ़ गई है. उनका नया लुक सामने आया है.
Pic Credit: urf7i/instagram
गौहर का ये लुक न्यू लुक देख आपका दिल खुश हो जाएगा. एक्ट्रेस ने पिंक कलर का हैवी गाउन पहना है.
गौहर इस गाउन में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं. गौहर का लुक काफी एलीगेंट है.
हैवी गाउन में प्रिसेंस की तरह पोज दे रहीं गौहर खान सोफे पर बैठी हैं. उनका स्वैग जबरदस्त है.
तस्वीरों में गौहर का बेबी बंप हल्का ही सही पर नजर आता है. गौहर का मेकअप भी ऑन पॉइंट है.
एक्ट्रेस ने लिपस्टिक, आईशैडो, ईयरिंग्स...सब कुछ गाउन के पिंक थीम से मैच किया है. गौहर का लुक देख फैंस माशाअल्लाह बोल रहे हैं.
गौहर के लुक पर फैंस दिल हार रहे हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो झलकता आता है.
प्रेग्नेंसी में भी गौहर खान लगातार काम कर रही हैं. आए दिन वे पैपराजी के कैमरे में कैद होती हैं.
39 साल की गौहर खान पहली बार मां बनेंगी. प्रेग्नेंसी को लेकर एक्ट्रेस सुपर एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल
'आंखें फटी रह गईं', जब कान्स में ऐश्वर्या को देख बोले थे अभिषेक, देखकर फैंस हुए इम्प्रेस
28 साल बड़े हीरो संग दिए इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस को नहीं पछतावा, बोली- वो मेरे...
सलमान खान के 'चुनरी चुनरी' गाने का बना रीमेक, देख नाराज हुए फैंस, बोले- प्लीज नहीं...