29 April, 2023 PC:I nstagram

पति की गोद में बैठी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस, दबवाए पैर, मां बनने से पहले हसबैंड का किया ऐसा हाल!

पति की गोद में बैठीं गौहर

मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. गौहर शादी के बाद अपने पहले बेबी को जन्म देंगी.

Pic Credit: Getty Images

गौहर खान का थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है. उन्हें प्रेग्नेंसी फेज में कई अलग-अलग तरह की क्रेविंग्स हो रही हैं. 

प्रेग्नेंट गौहर को अब अपने पति की पूरी अटेंशन चाहिए. गौहर ने जैद दरबार संग अपना खास वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में गौहर के अलग-अलग मूड्स देखे जा सकते हैं. वो कभी पति की बाहों में नजर आ रही हैं, तो कभी जैद की गोद में लेटी हुई दिखती हैं. 

गौहर अपने पति जैद दरबार से पूरी सेवा भी कर रही हैं. वीडियो में जैद अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के पैर दबाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. 

हालांकि, जैद के एक्सप्रेशंस को देखकर लग रहा है कि वो काफी इरिटेट हो रहे हैं, लेकिन प्रेग्नेंट पत्नी के नखरे उठाना तो बनता ही है. 

वैसे ये एक फन वीडियो है. गौहर और जैद अक्सर इस तरह के मजेदार वीडियो शेयर करके फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. 

फैंस को प्रेग्नेंट गौहर का मस्तीभरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. 

गौहर खान ने जैद दरबार से दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी. शादी के 2 साल बाद कपल ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की. 

गौहर और जैद अपने बेबी के बर्थ को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. कपल ने नन्हे मेहमान के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.